जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर
News

जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर:2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉल सहित दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे; MY JIO से कर सकेंगे खरीदारी-Very useful

जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर

भारत 15 अगस्त, 2022 को अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना है। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने भी अपनी पत्नी नीता अंबानी और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। आजादी के इस जश्न में अंबानी के साथ उनके स्टाफ भी थे।

नवी मुंबई में रिलायंस के कॉर्पोरेट ऑफिस में एक इवेंट हुआ। रिलायंस ने कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। सभी रिलायंस कार्यालयों और संयंत्रों में ध्वजारोहण और मार्च पास्ट का आयोजन किया गया।इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर की घोषणा की,

जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर
जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस जियो ने 750 रुपये का प्रीपेड प्लान, रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें आपको 2 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड फोन कॉल और अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। नया 750 रुपये का प्रीपेड प्लान आप MY JIO ऐप से खरीद सकते हैं।

जियो 750 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, जियो सावन, जियो सिनेमा समेत सभी MY JIO का फ्री ऐक्सेस शामिल है।

जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर

 750 रुपये का प्रीपेड प्लान लाने से पहले कंपनी ने 2,999 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 75 जीबी डेटा अलग से दिया जाएगा। इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।

READ MORE  Bihar Sachivalaya Sahayak Exam Date 2022- 13 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार हुआ खत्म, परीक्षा तिथि घोषित !-very useful
जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर
जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर

 इस प्लान में आपको 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। यूजर्स को MY JIO app और सर्विसेज का ऐक्सेस भी मिलेगा।

ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर में

  • इस प्लान में यूजर्स को 75 जीबी हाई स्पीड डेटा वाउचर मिलेगा। इसके अलावा नेटमेड्स, इक्सिगो और अजियो के कूपन मिलेंगे।
  • Netmeds के कूपन की मदद से यूजर्स को 25% का डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट 1000 रुपये और उससे अधिक की खरीद पर उपलब्ध है।
  • इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को  Ixigo पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट 4500 रुपये और उससे अधिक के खर्च पर मिलेगी।
  • AJIO पर 2,990 रुपये या उससे अधिक के खर्च पर 1000 की छूट। ये सभी कूपन यूजर्स को उनके MY JIO ऐप में उपलब्ध होंगे।
  •  यूजर्स 31 दिसंबर तक इक्सिगो कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकिAJIO कूपन के लिए समय 31 अक्टूबर तक है।
  •  आप 31 अक्टूबर तक ही Netmeds कूपन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Important links:-👇👇

Join Our Telegram Group➡️ Click Here
Home Link➡️ Click Here

Read Also:-👇👇👇

READ MORE  Bihar Board 9th Admission Date 2022 जारी | बिहार बोर्ड 9वीं Admission की तिथि घोषित, देखें शेड्यूल