PACL Chit Fund Refund: पर्ल्स के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने अब बड़ी जानकारी दी है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार लोढ़ा कमिटी के पास अब तक Pearl Agro Corporation Limited, PACL और उसकी सहयोगी कंपनियों में निवेश करने वाले 1.5 करोड़ निवेशकों के रिफंड क्लेम आ चुके हैं. इतना ही नहीं, जस्टिस आरएम लोढ़ा कमिटी ने PACL LTD की अचल संपत्तियों को बेचकर अब तक 878.20 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. दरअसल, कमिटी की तरफ से इन पैसों से 60,000 कराेड़ रुपये के पोंजी स्कैम केस के पीड़ित निवेशकों का पैसा लौटाया जाना है.
लोढ़ा कमिटी ने कहा है कि सीबीआई ने उन्हें पीजीएफ और पीएसीएल कंपनी के स्वामित्व वाले 42,950 प्रॉपर्टी के कागजात समेत रॉल्स रॉयस, पोर्श केयेन, बेंटली और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी सौंपीं थीं. वहीं, दूसरी तरफ सरकार के आंकड़ों के अनुसार लोढ़ा कमिटी के पास अब तक Pearl Agro Corporation Limited, PACL और उसकी सहयोगी कंपनियों में निवेश करने वाले 1.5 करोड़ निवेशकों के रिफंड क्लेम आ चुके हैं. यानी सरकार के पास क्लेम करने वालों की लंबी लिस्ट पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि क्लेम करने की लास्ट डेट 31 अगस्त है.
2016 में बनाई गई थी कमिटी
गौरतलब है कि लोढ़ा कमिटी का गठन 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने किया था, जिसने पीएसीएल और उससे जुड़ी संस्थाओं की संपत्तियों को बेचकर 878.20 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं. कमिटी की तरफ से की गई सूली में PACL की 113 संपत्तियों की नीलामी से मिले 86.20 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया स्थित पर्ल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की कंपनियां कंपनियों से रिकवरी की कार्रवाई की है. कमिटी ने कंपनी ने 369.20 करोड़ रुपये की रिकवरी की है. इसके लिए सेबी की ओर से फेडरल कोर्ट में क्लेम दाखिल किया गया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
सरकार कर रही है वसूली
इसके अलावा कमिटी ने PACL और उसकी सहयोगी कंपनियों के खातों को फ्रीज कर 308.04 करोड़ रुपये जुटाए थे. सरकार ने कंपनी के फिक्स्ड डिपोजिट से भी लगभग 98.45 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी के 75 लग्जरी वहनों को बेचकर 15.62 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं, कंपनी के संपत्ति से जुड़े छह दस्तावेजों से 69 लाख रुपये जुटाए गए हैं. यानी सरकार एक एक जगह से पैसे जूता रही है.
PACL Chit Fund Refund: अगर आपने भी PACL India Limited के इन्वेस्टमेंट प्लान पर्ल्स में निवेश किया है तो इस खबर को तुरंत पढ़ें। यह आपके लिए धनवापसी प्राप्त करने का अंतिम मौका है। सेबी ने बताया है कि आप रिफंड के लिए कब और कैसे क्लेम कर सकते हैं।

PACL Chit Fund Refund 2022
PACL Chit Fund Refund:अगर आपने भी PACL India Limited की इन्वेस्टमेंट स्कीम पर्ल्स में निवेश किया है तो आपके लिए कई अहम खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल सेबी ने 30 जून को निवेशकों से रिफंड के लिए दस्तावेज जमा करने को कहा था, लेकिन अगर आपने अब तक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं तो भी रिफंड मिल सकता है। क्या आप जानते हैं कि कैसे?
जानिए क्या है PACL स्कैम?
गौरतलब है कि पीएसीएल को पर्ल ग्रुप के नाम से भी जानते हैं. इस ग्रुप ने आम लोगों से खेती और रियल एस्टेट जैसे कारोबार के जरिये लगभग 60,000 करोड़ रुपये जुटाए थे, जो 18 वर्षों के दौरान गैरकानूनी तरीके से जुटाया गया था. लेकिन लौटाने के समय कंपनी पीछे हट गई. उसके बाद इन्वेस्टर्स को पैसे लौटने के लिए सेबी ने दखल दिया था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था.
क्लेम फाइल करने की तारीख बढ़ी:- PACL Chit Fund Refund 2022
दरअसल, सेबी ने अतिरिक्त जेनेटिक दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। दरअसल, कई निवेशक 30 जून तक अपने दस्तावेज जमा नहीं कर पा रहे थे और तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद सेबी ने यह कदम उठाया है। हालांकि सेबी ने इस बार साफ कर दिया है कि यह दस्तावेज जमा करने का आखिरी मौका है।
किसे मिलेगा फायदा?
सेबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिफंड विंडो केवल उन निवेशकों के लिए खुली है यदि निकी क्लेम राशि 10001 रुपये से 15000 रुपये तक है। उनके आवेदन का सत्यापन भी किया गया है। वहीं आपको बता दें कि सेबी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि निवेशक पर्ल्स स्कीम में निवेश का दस्तावेज कंपनी को न दें। इसलिए सभी निवेशकों को 31 अगस्त 2022 से पहले अपने दावे दर्ज कराने चाहिए।
इस पते पर भेजें अपने दस्तावेज
पर्ल्स निवेशक जिन्हें सत्यापन के बाद sms भेजा गया है, वे केवल वही धनवापसी का दावा कर सकते हैं।
पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से मूल दस्तावेजों को सेबी भवन, Bhawan, Plot No.C4-A, ‘G’ Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजें। आप इस पते पर भेजे जाने के लिए अनुरोध के शीर्ष पर PACL प्रमाणपत्र संख्या लिखना होगा।
इन दस्तावेजों को भेजना अनिवार्य: PACL Chit Fund Refund 2022
- PACL प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि
- पीएसीएल की पैन कार्ड रसीदों की प्रतिलिपि (यदि कोई हो)
- रद्द किए गए चेक की प्रति।
- बैंकर का प्रमाण पत्र |
- पैन कार्ड की प्रतिलिपि
- पासपोर्ट आकार फ़ोटो
PACL Chit Fund Refund:- Important link
Join Our Telegram Group![]() |
Click Here |
Official Link![]() |
Click Here |
यह भी पढ़े :- 👇👇👇👇
- Reliance Jio Recruitment 2022: Jio में 20000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, युवाओं के लिए अब तक का सबसे सुनहरा मौका,लाखों में है सैलरी
- pmkisan.gov.in 12th Installment : स्टेटस पर दिखे ये मैसेज तो आपको पक्का मिलेंगे पैसे Very useful
- HAL Apprentice Recruitment 2022,Apply Online for HAL Apprentice Vacancies-Useful Information
- Bihar Solar Plant Anudan Yojana 2022 | Bihar Solar Plant Anudan Yojana | बिहार सोलर प्लेट योजना के लिए Online आवेदन शुरू Hurry up!
- BIRTH CERTIFICATE – Crsorgi.Gov.In | Birth Registration Online 2022-जन्म प्रमाण Very useful