PACL Chit fund Refund
PACL Chit fund Refund:- अगर आपने भी पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में निवेश किया है तो फटाफट ये खबर पढ़ लें. अगर आपका रिफंड अभी तक आपके बैंक खाते में नहीं आया है तो नीचे स्टेटस भी चेक कर सकते हैं,आपके पास रिफंड पाने का आखिरी मौका है. सेबी ने बताया है कि रिफंड के लिए आप कब और कैसे क्लेम कर सकते हैं?

PACL Refund News
अगर आपने भी पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में निवेश किया है तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, सेबी ने 30 जून को ग्राहक को रिफंड के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था, लेकिन अगर आपने अब तक दस्तावेज जमा नहीं किए फिर भी आप रिफंड पा सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
क्लेम फाइल करने की तारीख- PACL Chit fund Refund 2022
दरअसल, सेबी (SEBI) ने Original डॉक्यूमेंट सब्मिट करने की लास्ट डेट को 30 जून से बढ़ा कर अब 31 अगस्त कर दिया है. दरअसल, कई निवेशक 30 जून तक अपने दस्तावेज जमा नहीं कर पाए थे और तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद सेबी ने यह कदम उठाया है. हालांकि सेबी ने इस बार यह साफ कर दिया है कि यह दस्तावेज जमा करने का आखिरी मौका है|
PACL निवेशकों को मिलेगा फायदा?
- सेबी की तरफ से दे गई जानकरी के अनुसार, रिफंड विंडो केवल उन्हीं निवेशकों के लिए खुली है जिनकी क्लेम राशि 10001 रुपये से 15000 रुपये तक है
- इनकी एप्लीकेशन भी वेरिफाइड हो चुकी है. इसी के साथ आपको बता दें कि SEBI ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) योजना में निवेश के दस्तावेज किसी को न दें.
- इसलिए सभी निवेशक 31 अगस्त 2022 से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें.
👉 इन दस्तावेजों को भेजना अनिवार्य :PACL Chit fund RefundNews-2022
2. पैन कार्ड की कॉपी PACL की रसीदें (यदि हों तो)
3. कैंसिल चेक की कॉपी
4. बैंकर का प्रमाणपत्र
5. पैन कार्ड की कॉपी
6. पासपोर्ट साइज फोटो
👉 इस पते पर भेजें अपने दस्तावेज 👇👇👇👇
पर्ल्स (Pearls) के जिन निवेशकों को वेरिफिकेशन के बाद SMS भेजा गया है बस वाही निवेशक रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं.
मूल दस्तावेजों को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, ‘G’ Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजें.
इस पते पर भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर आप PACL सर्टिफिकेट नंबर जरूर लिखें.
PACL Chit fund Refund 202
Important Link👇👇
Home page | Click Here ![]() |
Join Telegram For Latest information➡️👉 | Click Here ![]() |
Investors of PACL Ltd Refund Status➡️👉 | Check Here ![]() Link Active⬆️ |
ज़रूर पढ़ें:—
👉Gold के दाम में आई गिरावट, हफ्ते भर में इतना सस्ता हो गया सोना, जानें – New rate 2022