पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी का मौका
News Recruitment

Passport Officer की वैकेंसी 2022:पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी का मौका,1.5 लाख सैलरी, ऐसे करें अप्लाई-Very useful

पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी का मौका है। Passport Officer की वैकेंसी (Vacancy)  है। शुरुआती वेतन लाखों में ही होगा। पासपोर्ट ऑफिस नौकरी के लिए आवेदन करने का तरीका जानें-

Passport Office
Passport Office

ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। मुझे पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी मिल गई। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट अधिकारी की वैकेंसी जारी की है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लेकर हैदराबाद, नागपुर, मदुरै तक कुल 21 शहरों में पासपोर्ट ऑफिसर भर्ती 2022 होगी। इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इन पदों पर सैलरी भी होगी शानदार आप पासपोर्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाकर भी इस सरकारी नौकरी की डिटेल्स पा सकते हैं। इस खबर में आगे जॉब नोटिफिकेशन और फॉर्म का लिंक दिया गया है।

यह भारत सरकार का Service है। इसके लिए विदेश मंत्रालय ((MEA) ने पासपोर्ट ऑफिसर और डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर के कई पदों पर नौकरी की वैकेंसी जारी की है। जानिए किन शहरों में होगी भर्ती और कितनी होगी सैलरी?

इन शहरों में होगी Passport Officer की वैकेंसी

मदुरै – 1 पद (यहां Passport Officer की वैकेंसी है),

अन्य सभी जगहों पर डिप्टी Passport Officer की भर्ती होगी

  • Amritsar, Bareilly, Jalandhar, Jammu, Nagpur, Panaji, Raipur, Shimla, Srinagar, Surat – 10 posts, there is a vacancy in one post in every city(लगभग हर शहर में एक पद पर वैकेंसी है).
  • अहमदाबाद – 1 पद
  • चंडीगढ़ – 1 पद
  • दिल्ली – 2 पद
  • गुवाहाटी – 1 पद
  • हैदराबाद – 1 पद
  • जयपुर – 1 पद
  • कोलकाता – 2 पद
  • कोझीकोड – 1 पद
  • मुंबई – 2 पद
  • पुणे – 1 पद
READ MORE  RRB RPF New Recruitment 2022: रेलवे आरपीएफ न्यू भर्ती 12002 पदों पर 10वीं 12वीं पास छात्रों के लिए होगा बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन - very useful

Passport Officer Salary कितनी होगी?

पासपोर्ट अधिकारी का वेतन लेवल 12 के अनुसार होगा। वेतनमान 78,800 रुपये से लेकर 2.09 लाख रुपये प्रति माह तक होगा। इसके अलावा डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। इसके मुताबिक, पासपोर्ट अधिकारी की शुरुआती सैलरी करीब 1.50 रुपये प्रति माह होगी।

वहीं अगर डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर की बात करें तो उन्हें लेवल 11 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। वेतनमान 67,700 रुपये प्रति माह से लेकर 2.8 लाख रुपये तक होगा। उनकी शुरुआती सैलरी भी करीब 1.30 लाख रुपये प्रति माह होगी।

Passport Officer Job के लिए अप्लाई कैसे करें?

इस सरकारी नौकरी वैकेंसी 2022 के लिए आपको ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा। आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट: ये भर्तियां प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएंगी। केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति(Deputation Basis Job) के आधार पर नौकरी दी जाएगी। हालांकि इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा।  Passport Officer Eligibility के पूर्ण सत्यापन के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

Important Links👇👇

Home Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

Passport Officer Recruitment 2022 Notification करने के लिए क्लिक करें. फॉर्म/ बायो डाटा फॉर्मेट भी दिया गया है.👆👆

READ MORE  UP Gehu Kharid Registration 2022-23, eproc.up.gov.in Wheat Online Login

Read Also:–👇👇