SBI Bank Fraud 2022
SBI Bank Fraud: एसबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर। एसबीआई के नाम पर भ्रम की स्थिति है। हैकर्स कुछ नंबरों से ग्राहकों को मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज में लिखा है कि आपकी नेट बैंकिंग सर्विस अगले 24 घंटे में ब्लॉक कर दी जाएगी। अपना पैन कार्ड आदि अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें। इस पर कदम उठाते हुए बैंक ने अब ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी दी है। आइए नीचे खबर में जानते हैं।
HR Breaking News, Digital Desk- त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग फ्रॉड भी शुरू हो गए हैं। देश के सबसे बड़े बैंक SBI के नाम पर भी लोगों को ठगा जा रहा है. हैकर्स कुछ नंबरों से ग्राहकों को मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज में लिखा है कि आपकी नेट बैंकिंग सर्विस अगले 24 घंटे में ब्लॉक कर दी जाएगी। अपना पैन कार्ड अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें।

मैसेज का लिंक भी है। जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, हैकर को उसकी सारी निजी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद हैकर यूजर का बैंक अकाउंट खाली भी कर सकता है। मोबाइल बैंकिंग फ्रॉड में हैकर्स कई तरह से आपके फोन से व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी जैसे बैंक विवरण चुराते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
इस तरह चुराते हैं जानकारी-SBI Bank Fraud
साइबर एक्सपर्ट प्रिया सांखला बताती हैं कि हैकर्स फिशिंग, विशिंग या थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए यूजर की निजी जानकारी चुरा लेते हैं। एक बार जब वायरस आपके मोबाइल में चला जाता है, तो यह फोन में मौजूद सूचनाओं को कॉपी कर सकता है, उन्हें हटा सकता है या किसी अन्य डिवाइस में स्थानांतरित कर सकता है। इस जानकारी से हैकर्स आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं।
क्या होती है फिशिंग-SBI Bank Fraud
एसबीआई के नाम से यूजर्स को भेजे जा रहे मैसेज फिशिंग का उदाहरण हैं। इसमें हैकर्स ग्राहकों को एसएमएस लिंक या फर्जी ई-मेल भेजते हैं। वे ग्राहकों को रिवॉर्ड, रिफंड या कैशबैक का लालच देकर इन लिंक्स पर क्लिक करवाते हैं। सांखला के मुताबिक, जब ग्राहक ऐसे लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी डालता है तो वह हैकर के पास चला जाता है. इसके बाद हैकर सही वेबसाइट पर अमान्य मैसेज दिखाकर आपको रीडायरेक्ट कर देता है।
यदि आप मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो इंटरनेट कनेक्शन त्रुटि या सर्वर समस्या दिखाता है। इसके अलावा हैकर ग्राहकों से ऐप भी इंस्टॉल करवाते हैं। वे ऐप्स अक्सर कॉल, कॉन्टैक्ट्स, एसएमएस, लाइट आदि के लिए अनुमति मांगते हैं। ग्राहक की अनुमति मिलने पर उसकी व्यक्तिगत जानकारी हैकर के पास चली जाती है।
साइबर एक्सपर्ट प्रिया सांखला ने इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं। आइए जानते हैं:
- उन संदेशों का जवाब न दें जिनकी प्रामाणिकता पर आपको संदेह हो।
- अपने मोबाइल पर आने वाले किसी भी ई-मेल, पॉप-अप या एसएमएस को अच्छे से पढ़ें। किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
- कैशबैक या रिफंड योजनाओं के बहकावे में न आएं। इनसे दूर रहें।
- ऐप को इंस्टॉल करने के लिए हमेशा Google Play Store या Apple App Store पर जाएं। साथ ही ऐप में कंपनी का लोगो और स्पेलिंग चेक करें।
- अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे सीवीवी, ओटीपी, पिन, अकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि अपने मोबाइल में न रखें। न ही उन्हें कहीं भी टेक्स्ट के रूप में लिखें।
- कोई भी कंपनी (यूपीआई, बैंक या अन्य) कभी भी किसी भी तरह के रिफंड के लिए पिन या ओटीपी नहीं मांगती है।
- ओटीपी, आईडी, सिक्योर कार्ड और रिक्वेस्ट में अंतर का ध्यान रखें।
- अपने फोन में हमेशा एक मजबूत पासवर्ड सुरक्षा रखें। इसके लिए फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल करें।
- किसी भी ऐप को जरूरत के हिसाब से ही परमिशन दें। हो सके तो एक बार अलॉट जरूर करें।
- यदि उपयोग में न हो तो मोबाइल में ब्लूटूथ बंद रखें। हैकर्स इसका इस्तेमाल आपके मोबाइल को हैक करने के लिए कर सकते हैं।
Important links👇👇
Join Telegram![]() |
Click Here |
HOME ![]() |
Click Here |
Read more:- 👇👇
-
PM Kisan Beneficiary Status Check Kaise Kare 2022 : PM किसान लाभार्थी की स्थिति कैसे करें चेक करें-Very Useful
-
CRPF New Recruitment 2022 Notification: सीआरपीएफ न्यू भर्ती 2022 हेड कांस्टेबल पदों के लिए 10वीं 12वीं पास छात्र करें आवेदन, यहां समझे पूरी प्रक्रिया New Best Direct Link!
-
UP Anganwadi Bharti 2022 {रजिस्ट्रेशन फॉर्म} balvikasup.gov.in- New Direct Best Link
-
PMJAY Ayushman Mitra Online Registration 2022 : आयुष्मान मित्र बनकर हर महिना 15 हजार, शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया -Very Useful
-
Cochin Shipyard Apprentice Recruitment 2022:कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती यहां से करें अप्लाई-Very useful