Student Education Loan 2022
News

Student Education Loan 2022: नई उम्मीद नई उड़ान क्योंकि पढ़ाई के लिए अब मिल सकेंगे 30 लाख। कैसे ?

Student Education Loan 2022 :नमस्कार दोस्तों, हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें क्योंकि आज जिस मुद्दे पर हम आपका ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं, हम आपको और आपके सपनों को उड़ने की क्षमता देना चाहते हैं, लेकिन आप इस लेख को पूरी तरह से पढ़ते हैं और हमारे बारे में सब कुछ व्यावहारिक रूप से समझने की कोशिश करते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस विषय में आपके लिए स्टोर में क्या है?

आखिरकार, छात्र शिक्षा ऋण क्या है? यानी स्टूडेंट एजुकेशन लोन 2022 का पूरा विवरण और स्टूडेंट एजुकेशन लोन क्या होना चाहिए, साथ ही प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा?

इसके लिए और क्या होना चाहिए और साथ ही एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

भारतीय स्टेट बैंक जैसे  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर एक स्पष्ट चर्चा होगी, आइए गुणवत्ता और दिमाग की चर्चा शुरू करें।

Student Education Loan 2022

हर इंसान का सपना होता है कि Higher education प्राप्त करके ऊंची से ऊंची postingलेना और अपने मनचाहे सपनों को पूरा करना लेकिन साथियों जब भी हम लोन के बारे में सुनते हैं तो हमारे दिमाग में एक बात आती है वह है interest rate और यही कारण है जिसकी वजह से बहुत से होनहार विद्यार्थी काबिल लोग अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि Higher education का खर्चा उठा पाना सामान्य रूप से संभव नहीं हो पाता है |

लेकिन अब तो सरकार की ओर से मुहिम चलाकर के लोन का आवंटन होना शुरू हुआ है कोई भी प्रतिभा संपन्न युवा -युवती जो अपने सपनों की उड़ान भरना चाहता है और eduction distance को बंद करना चाहता है उसके लिए भारत सरकार एवं कई जगहों पर राज्य सरकारें भी उसकी मदद करने जा रही हैं और कई प्रकार की स्कीम का संचालन कर भी रही है और कई पब्लिक सेक्टर बैंक भी जैसे -SBI , पंजाब नेशनल बैंक जो इसमें पुरजोर तरीके से स्टूडेंट एजुकेशन लोन की योग्यता के अनुसार विद्यार्थियों को भारत और विदेशों में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता दे रही है|

READ MORE  VI Recharge New Plan 2022: VI का प्लान 1 साल के लिए मात्र इतने कम में 2GB रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ,यहां से पूरी जानकारी-very useful

Student Education Loan 2022 by Government

भारत सरकार की ओर से प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम स्कीम के तहत प्रतिभावान  finacial week studentsजो Higher डिग्री in इंडिया औरAbroad कंप्लीट करना चाहते हैं उनके लिए यह स्कीम का प्लेटफार्म प्रोवाइड किया जा रहा है यानी की विद्यार्थियों को विभिन्न public sector बैंक से विभिन्न ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाएगा|

इस योजना की पहली सबसे खास बात यह है कि विद्यार्थी बिना किसी security ,guaranter के  ₹4,00,000 (चार लाख तक )के लोन  8.40%  income Tax Act 1961के 80E के तहत Low  Interest rate पर आसानी से ले सकते हैं ,और दूसरी खास बात यह है कि income tax एक्ट के तहत काफी छूट प्रदान किया जाएगा वैसे यदि 4,00,000 से अधिक का लोन इस योजना के तहत लेना चाहते हैं मान लीजिए आप 6 लाख से ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं तो आपको एक ग्रांटर की आवश्यकता होगी|

Student Education Loan 2022 Overview

Eduction loan
Education loan

Student Education Loan 2022 eligibility

सभी विद्यार्थी जो स्टूडेंट एजुकेशन लोन 2022 की प्राप्ति की इच्छा रखते हैं उन्हें कुछ पात्रता मापदंड से होकर गुजरना होगा

  • भारत का स्थाई निवासी हो
  • 18-35 के बीच उम्र हो
  • Academic रिकॉर्ड (75%>)से ज्यादा हो
  • शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि हो
  • स्नातक /स्नातकोत्तर की डिग्री हो

Student Education Loan 2022 from SBI

अब मैं आपसे इंडिया का leading  पब्लिक सेक्टर बैंक अर्थात SBI के education लोन के बारे में बात करने जा रहा हूं| state bank of india के पास 5 education loan से संबंधित स्कीम है :-

1- SBI student loan Scheme→ India Abroad

2- SBI Global Advantage Scheme→ only Abroad

3- SBI Scholar Loan Scheme→ only for India Premier Institutes like IIT, IIM etc.

4- SBI Skill Development Loan Scheme→ Vocational +Skill Development Courses only for India

5- SBI Takeover Loan Scheme→ other bank to SBi

नोट:-अब हम बात करने वाले हैं student loan Scheme कि आपको 7 लाख तक का unsecured लोन स्कीम दे सकती है और 7:30 लाख से ऊपर का अमाउंट चाहिए तो आपको को Collateral देना होगा जबकि ग्लोबल एडवांटेज स्कीम आपको 40 लाख तक का अनसिक्योर्ड लोन दे सकती है

interest rate की बात की जाए तो बैंक के MCLR+Repo rate  डिपेंड करता है लेकिन   FY( 2021-22) म interest rate  (7-9)% के बीच का है इन दोनों स्कीम के लिए|

READ MORE  CISF Constable Bharti 2022: खुशखबरी ! 10वीं, 12वीं पास के लिए भर्ती जारी सैलरी 32,000 डायरेक्ट भर्ती- New Best Direct Link!

 

How to apply for “Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Karyakram Scheme”

 

E- Governance infrastructure की देखरेख में बन पोर्टल (PMVLKS)अब तक 38 banks को सूचीबद्ध कर चुकी है और इन बैंकों ने 127 लोन स्कीम जारी करी है, अब हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं|

  • 1- पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं → https://www.vidyalakshmi.co.in
  • 2- अब आपको HOME  का interface show हो रहा होगा।
  • 3- Tap on Register
  • 4- फिर personal विवरण भरें।
  • 5- सहमत पर क्लिक करें फिर submit बटन पर क्लिक करें।
  • 6- आपको 24 घंटे के लिए वैध होने तक अपने ईमेल पर activation लिंक मिलेगा।
  • 7- अब आप एक पंजीकृतemail id खोलेंगे।
  • 8- आपका खाता सफल बनाया गया था

FAQ:- Student Education Loan 2022

प्रश्न- विद्यालक्ष्मी क्या है?

उत्तर-एक सरकारी योजना

प्रश्न-एजुकेशन लोन कितना मिलेगा?

उत्तर-चार लाख तक आसानी से मिल जाता है

प्रश्न-विद्यालक्ष्मी पोर्टल का इस्तेमाल Abroad स्टडी के लिए भी कर सकते हैं?

उत्तर-हां ,बिल्कुल

Student Education Loan 2022- Important Link

sarkarijobindia Home Page Click Here